नंदगांव की लट्ठमार होली पर कथा
🙏🙏 नंदगांव की लट्ठमार होली 😀😀🥰
एंकर - राधा रानी के गाँव बरसाना में लड्डू तथा लठ्
ठमार होली के बाद अब बारी है श्री कृष्ण के गाँव नंदगाँव की .यहाँ बरसाने से आये हुरियारों की खबर नंदगाँव की हुरियारिनों ने ली और राधा जी के गाँव से आये हुरियारों जम कर लाठियां बरसाईं
वीओ - बसंत पंचमी से सुरु हुई ब्रज की होली की धूम अब धीरे धीरे चहुओर दिखने लगी है
बरसाने में खेली गयी विश्व प्रसिद्ध लठमार होली के बाद अब बारी थी श्री कृष्ण की गोपियों
की जिन्होंने नंदगाँव में बरसाने से होली खेलने आये हुरियारों की जमकर लाठियों से खबर ली
द्वापुर युग से चली आ रही इस लठामार होली की परम्परा को आज भी यहाँ गोप तथा गोपियों
ने बखूबी निभाया .
वीओ फाग मांगने बरसाने से नंदगाँव आये हुरियारों ने सबसे पहले नंदगाँव के प्रमुख मंदिर पहुँच कर समाज गायन किया इस दौरान नंदगाँव के गुवालों ने इन पर जमकर रंग बरसाया
यहाँ पर बरसाने से धवज लेकर आये बरसाने के हुरियारों ने ध्वज की पूजा की फिर हो गए तईयार होली खेलना के लिए और फिर सुरु हुई विश्व प्रसिद्ध लठामार होली जिसका की देश विदेश से आये हजारों श्रधालुओं ने जमकर लुत्फ़ उठाया
वेशे तो ब्रज में होली की सुरुआत बसंत पंचमी से होजाती है लेकिन इसकी धूम बरसाने व नंदगाँव की लठामार होली से दिखाई देती है यहाँ पर होने वाली लठामार होली अगर कहा जाये तो यहाँ की शान है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें